27 जुलाई को बीसीआई का मेल आता है कि एन जगदीशन के कवर के तौर पर शामिल किया गया और अपडेटेड स्क्वाड की लिस्ट मेल पर आ जाती है जिसमें कहीं पर भी ज़िक्र नहीं है कि टीम का उपकप्तान कौन है . यानि टीम मैनेजमेंट पर छोड़ दिया गया कि जो उप कप्तान की पोजीशन के लिए जो नाम है वो दिमाग़ में उसकी तस्वीर बना ले. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ केएल राहुल गिल की अनुपस्थिति में मैदान पर टीम की कमान सँभालेंगे