Anaya Bangar documentary: लड़का से लड़की बनी क्रिकेटर आनाया बांगड़ ने बड़ा ऐलान किया है. टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ की बेटी अनाया ने हाल में जेंडर चेंज कराया था.वह पहले लड़का था जिसका नाम आर्यन बांगड़ था. आर्यन ने सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल के साथ जूनियर लेवल पर क्रिकेट खेला है लेकिन अब वह ट्रांस जेंडर बन चुकी हैं. उन्होंने अपना नाम आर्यन की जगह अनाया रख लिया है.