न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान टीम को उनके ही देश में जमकर ट्रोल किया जै रहा है. पाकिस्तान के तमाम दिग्गज ये मानते है कि टीम में सिर्फ एक बल्लेबाज है जो हिंदुस्तान के सामने थोड़ी चुनौती रखेगा इस खिलाड़ी का नाम है सलमान आगा. यानि भारत के रास्ते में पाकिस्तान कोई रुकावट डालने की स्थिति में नहीं है और ज्यादातर क्रिकेट जानकार इस मुकाबले को एकतरफा देख रहे हैं.