धुंआधार बैटिंग करते हुए एक गुमनाम चेहरा अचानक से टी20 क्रिकेट के पन्नों में नाम दर्ज करा क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बैटर से आगे निकल गया. महज 27 बॉल पर सेंचुरी ठोकते हुए एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. एकदम से चर्चा में आया यह खिलाड़ी जब अपने अगले मैच में उतरा तो करिश्मा नहीं दोहरा पाया और सस्ते में विकेट गंवाकर चलता बना.