डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान और टूर्नामेंट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक रविचंद्रन अश्विन पर सीकेम मदुरै पैंथर्स ने गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. अश्विन पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप TNPL 2025 सीजन के 11वें मैच में 14 जून को लगा जब दोनों टीमें आमने-सामने थीं और डिंडीगुल ने मदुरै को आसानी से 9 विकेट और 45 गेंद शेष रहते हरा दिया.