1987 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम योगदान देने वाले और 14 साल तक आईसीसी के साथ बतौर मैच रेफरी काम करने वाले डेविड बून अब रिटायर हो गए. शानदार व्यक्तित्व के मालिक बून ने ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड जाते हुए 52 कैन बीयर पीने का रिकॉर्ड बनाया था. बतौर रेफरी अपने कार्यकाल में कई चुनौतियों का सामना किया जिसमें बॉल टेंपरिंग सबसे प्रमुख रहा.