भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 87 गेंदों पर वनडे करियर का छठा शतक ठोका. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरी वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी पारी खेली. हरमनप्रीत कौर से पहले उप कप्तान स्मृति मंधाना ने वनडे करियर का सातवां शतक ठोककर दिग्गज मिताली राज के रिकॉर्ड कर बराबरी कर ली. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 325 रन बनाए.