एक सरनेम के 3 क्रिकेटर, तीनों पेसर, शानदार डेब्यू के बाद भी खेले सिर्फ 1 टेस्ट
1 year ago
9
ARTICLE AD
एक ही सरनेम के तीन क्रिकेटर भारतीय टीम में फास्ट बॉलर की हैसियत से खेल चुके हैं. मजे की बात यह है कि तीनों का ही टेस्ट करियर एक मैच तक ही सीमित रहा. इसमें से मोंटू और शूटे बनर्जी ने अपने एकमात्र टेस्ट में 5-5 विकेट लिए जबकि सुब्रतो बनर्जी को 3 विकेट से संतोष करना पड़ा. सु्ब्रतो इस समय अजीत आगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी के मेंबर हैं.