नितिश रेड्डी भले ही दो बार शून्य पर आउट हो गए हो पर अक्सपर्ट्स का दावा है कि सिडनी की दूसरी पारी में पंत की जगह रेड्डी को नंबर पांच पर बल्लेबाजी करानी चाहिए. गेंदबाजी में रेड्डी को दो विकेट भी मिले है जो उनकी बल्लेबाजी में विश्वास बढ़ाएंगा. इस दौरे पर नितिश रेड्डी अब तक एक शतक और कई अहम पारियां खेल चुके है. नितिश को इस दौरे के खोज की तौर पर देखा जा रहा है और क्या पता सिडनी में वो कोई बड़ी पारी खेल दें.