Indian batters with most runs in adelaide oval: भारत और ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार से भिड़ेंगे. मेहमान टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा. भारत का ऑस्ट्रेलिया में 2020 के बाद इस वेन्यू पर यह पहला डे नाइट टेस्ट मैच होगा. चार साल पहले भारत को एडिलेड में ही शर्मनाक हार मिली थी जब पूरी टीम इंडिया दूसरी पारी में 36 रन पर ढेर हो गई थी. भारतीय बल्लेबाजों को इस बार एडिलेड में बड़े ध्यान से बल्लेबाजी करनी होगी. यहां की परिस्थितियां भारत के लिए चुनौतीपूर्ण होगी. एडिलेड में भारत के लिए 3 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.