तिलक वर्मा बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2024-2025 में 'सी' केटेगरी में हैं. इसमें खिलाड़ियों को बीसीसीआई साल के 1 करोड़ रुपये देता है. इसके आलावा मैच फीस अलग होती है. प्रति वनडे मैच की फीस 6 लाख और टी20 में 3 लाख रुपये होती है. फरवरी 2025 तक मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी नेटवर्थ 5 करोड़ रुपये के आस पास बताई गई थी. उनकी मुख्य कमाई बीसीसीआई सैलरी, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और विज्ञापनों से होती है.इस एशिया कप के बाद बतौर ब्रॉंड तिलक अपने आपको को जरूर स्थापित कर लेंगे.