Asia Cup All Teams Squad and their Captain: एशिया कप में खेलने वाली सभी आठों टीमों का ऐलान हो चुका है. इन टीमों के कप्तानों का नाम भी सामने आ गया है. किस टीम में कौन से खिलाड़ी शामिल हैं उन सभी के नाम उजागर हो गया है. हम यहां आपको एशिया कप टीम के कप्तान और आठों टीमों के स्क्वॉड के बारे में बताने जा रहे हैं. यूएई ने सबसे आखिरी में अपने स्कॉड का ऐलान किया.