IND vs PAK Asia Cup Final Live Score: एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज रात 8 बजे से दुबई क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी. इकतालीस साल बाद दोनों टीमें एशिया कप फाइनल में आमने सामने हैं. भारत नौवीं बार एशिया का किंग बनने उतरेगा. अजेय टीम इंडिया फाइनल में फेवरेट है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल खेलने उतर रही है. एशिया कप फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. बारिश या किसी और कारण मुकाबला अगर रविवार को पूरा नहीं हो पाता है तो फिर यह सोमवार को खेला जाएगा. एसीसी ने 29 सितंबर को रिजर्व डे रखा है.