ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड एशेज गंवा चुका है. सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे है. एशेज सीरीज हार के बाद इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम की खूब आलोचना हो रही है. जिसके बाद उनकी जॉब खतरे में है. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैकुलम का बचाव करते हुए कहा कि उनके बिना वह टेस्ट टीम को आगे बढ़ाने के बारे में सोच भी नहीं सकते.