ऐजबेस्टन की महाभारत जीतने वाले 5 पांडव की कहानी, 58 साल बाद मिली जीत
6 months ago
7
ARTICLE AD
गिर कर उठने और हर कर जीतने वाले को अब लोग बाजीगर नही शुभमन गिल कहेंगे क्योंकि ऐजबेस्टन की महाभारत को जीतने के लिए जो चक्रव्यूह कप्तान ने अपने पांच सबसे खास लोगों के साथ बनाया था उसमें पूरी तरह से उलझकर रह गई अंग्रेजों की सेना. क्या बल्लेबाजी क्या गेंदबाजी हर डिपार्टमेंट में भारतीय टीम की सेना ने इंग्लिश टीम को रौंद दिया.