इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक पुष्टि करके बताया कि वोक्स पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. आपको याद दिला दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन पहले ही बता चुके थे कि शायद वोक्स बाकी का मैच ना खेलें और अब बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है. यह इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि ओवल की पिच वोक्स के गेंदबाजी स्टाइल के लिए काफी मददगार साबित हो रही थी.