अभिमन्यु ईश्वरन को आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टेस्ट टीम में जगह मिली है. 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ईश्वरन को रोहित शर्मा के बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ईश्वरन पहली परीक्षा में फेल हो गए. वह सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने जबकि कप्तान का भी बुरा हाल रहा. उनका तो खाता तक नहीं खुला.