लगातार दो मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डबल सेंचुरी जमाकर 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने सनसनी मची दी. राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में दोहरा शतक जमाकर उन्होंने वो कमाल कर दिखाया जो इससे पहले कोई भारतीय नहीं कर पाया था. इंग्लैंड के खिलाफ दो लगातार टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले यशस्वी पहले भारतीय हैं. अब वह इस फॉर्म को जारी रखते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन की भी बराबरी कर लेंगे.