विग्नेश पुथुर ऑटो ड्राइवर के बेटे हैं. जिन्होंने अपने डेब्यू आईपीएल में कमाल कर दिया.इस नौजवान लेग स्पिनर के कायल एमएस धोनी भी हो गए हैं.जिन्होंने मैच के बाद विग्नेश की बात सुनी और उनकी पीठ थपथपाई. विग्नेश ने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में सीएसके के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए. धोनी ने मैच के बाद विग्नेश से क्या कहा. इसका खुलासा विग्नेश के दोस्त ने किया है.