पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में धमाकेदार शतक जड़ा. जायसवाल ने 161 रन की पारी खेलकर भारत की जीत की नींव रखी. टीम इंडिया पर्थ में जारी पहले टेस्ट मैच में जीत की दहलीज पर खड़ी है. जायसवाल ने बड़ी पारी खेलने के बाद कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में बेखौफ बल्लेबाजी करना चाहते थे. शुरुआती दिनों में मुंबई के आजाद मैदान में ग्राउंड्समैन के साथ टेंट में रात गुजार चुके यशस्वी दुनिया के धाकड़ गेंदबाजों का सामना कर बहुत खुश हैं.