एडीलेड. एक तरफ जहां पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कहर बरपा रहे थे वहीं उनके पैंस मैदान के बाहर भमाल मचा रहे थे. हर तेज गेंदबाज का अपना अलग फैन था. कोई स्टार्क की गेंदबाजी का मुरीद थे तो कोई बोलैंड की लेंथ और लािन का दिवाना. बड़ी तादाद में आए ऑस्ट्रेलियाई फैंस को आज मैदान पर जश्न मनाने का भरपूर मौका मिला.