IND vs AUS Live Scorecard: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है. बुमराह, सिराज और हर्षित राणा की कातिलाना गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया अपनी ही जाल में फंस गया है. भारत को 150 रन पर ढेर करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 38 के स्कोर पर 5 विकेट गिरा दिए. भारतीय तेज गेंदबाजों की गेंदबाजी कहर बनकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर टूट पड़ी है. भारतीय टीम ने मेजबानों पर दबाव बना दिया है. उसके टॉप के 4 बैटर पवेलियन जा चुके हैं. भारतीय टीम अब मिडिल ऑर्डर को निपटाने में जुटी हुई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट मैच में 150 रन पर ढेर कर दिया. भारत की ओर से ऋषभ पंत (37) और नीतीश कुमार रेड्डी (41) ने टीम को किसी तरह संभाला. पर्थ टेस्ट का आज पहला दिन है. पहले ही दिन 14 विकेट गिर चुके हैं.