न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया को इस जीत से 12 अंक मिले. अब 12 मैचों के बाद उसके प्रतिशत अंक 59.09 से 62.50 हो गए हैं. न्यूजीलैंड के 60 प्रतिशत अंक से गिरकर 50 हो गए हैं और वह तालिका में तीसरे स्थान पर है लेकिन उसने छह मैच ही खेले हैं. भारत 68.51 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर है जिसने नौ में से छह मैच जीते हैं.