टीम इंडिया का मेलबर्न में पहला प्रैक्टिस सेशन खत्म हुआ. सभी खिलाड़ियों ने शिद्दत के साथ सेशन में हिस्सा लिया. पर सवाल जस का तस बना हुआ है कि इस बार मेलबर्न में प्लेइंग इलेवन में क्या होने वाला है. तीन मैच में तीन स्पिनर बदल जा चुके है. अश्विन संन्यास ले चुके है और टीम ब्रिसबेन में टेस्ट ड्रॉ करके मेलबर्न पहुंच चुकी है .