ओपनर; जो 2 बार 10वें नंबर पर आउट हुआ, डेब्यू से पहले गांगुली को दिए टिप्‍स

1 year ago 8
ARTICLE AD
टेस्‍ट क्रिकेट में कई बैटर लंबी पारियां खेलने के लिए मशहूर रहे हैं. वेस्‍टइंडीज के ओपनर डेसमंड हेंस पारी की शुरुआत करने के बाद तीन बार आखिर तक नाबाद रहते हुए पवेलियन लौट चुके हैं. यही नहीं, डेसमंड हेंस न्‍यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्‍ट की दोनों पारियों में ओपनिंग करके 10वें नंबर पर आउट हुए थे. टेस्‍ट में तीन बार 'कैरी द बैट'का कारनामा अंजाम देने वाले वे पहले बैटर रहे, बाद में दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्‍गर ने इस उपलब्धि को दोहराया.
Read Entire Article