टेस्ट क्रिकेट में कई बैटर लंबी पारियां खेलने के लिए मशहूर रहे हैं. वेस्टइंडीज के ओपनर डेसमंड हेंस पारी की शुरुआत करने के बाद तीन बार आखिर तक नाबाद रहते हुए पवेलियन लौट चुके हैं. यही नहीं, डेसमंड हेंस न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट की दोनों पारियों में ओपनिंग करके 10वें नंबर पर आउट हुए थे. टेस्ट में तीन बार 'कैरी द बैट'का कारनामा अंजाम देने वाले वे पहले बैटर रहे, बाद में दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर ने इस उपलब्धि को दोहराया.