सुजैन विल्सन बेट्स यानी सूजी बेट्स. दुनिया में इनके जैसा पुरुष या महिला खिलाड़ी ढूंढ़ना बड़ा मुश्किल है. ऐसा खिलाड़ी जिसने ओलंपिक (2008) में बास्केटबॉल खेला और अब वह 13वां क्रिकेट खेलने की तैयारी में है. जी हां, सूजी बेट्स के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड है. शायद ही उनके जैसा कोई 'ऑलराउंडर' हो. अलग-अलग खेल खेलने वाला ऐसा 'ऑलराउंडर' जिसने किसी खेल में ओलंपिक में हिस्सा लिया हो और किसी दूसरे खेल में 12 से ज्यादा वर्ल्ड कप खेले हों.