कछुए की गति से बैटिंग करते थे यह पिता-पुत्र, टेस्ट में बनाए दो खास रिकॉर्ड
1 year ago
8
ARTICLE AD
टेस्ट क्रिकेट में पिता-पुत्र की कई जोड़ियां खेल चुकी हैं, इसमें पाकिस्तान के नजर मोहम्मद और मुदस्सर नजर का नाम शामिल है. इन पिता-पुत्र के नाम पर 'कैरिइंग द बैट' के अलावा एक ही टेस्ट में बैटिंग और बॉलिंग में पारी की शुरुआत करने की उपलब्धि दर्ज है.