कद 6 फुट 4इंच, रफ्तार 145 KMPH, इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के बुलाया अंजान गेंदबाज
7 months ago
9
ARTICLE AD
इंग्लैंड ने जोश टंग की चोट के चलते एडी जैक को टेस्ट टीम में कवर के तौर पर शामिल कर लिया है. जैक की उम्र महज 19 साल है और उन्होंने अभी तक सिर्फ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं वो भी दोनों भारत ए के खिलाफ. इन दोनों मुकाबलों में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए थे. जैक लंबे कद के गेंदबाज है जो पिच से अच्छी उछाल हासिल करने वाले गेंदबाज माने जाते है.