कप्तान का कबूलनामा, एशिया कप में खराब फॉर्म पर किया खुलासा
3 months ago
4
ARTICLE AD
भारत के एशिया कप विजयी अभियान में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छह पारियों में केवल 104.22 के स्ट्राइक रेट से केवल 72 रन बनाए. उनकी पारी में चार बार दहाई के अंक में भी शामिल थे, जिसमें अंतिम पारी भी शामिल है, जिसमें उन्होंने शाहीन अफरीदी की गेंद पर मिड-ऑफ पर सीधे कैच लपकने से पहले पाँच गेंदों पर एक रन बनाया था.