Suryakumar Yadav IND vs SA: सूर्यकुमार यादव का मौजूदा फॉर्म परेशानी का सबब है. किसी वक्त टीम की जान रहे सूर्यकुमार यादव अब बोझ बन चुके हैं. कुछ दिग्गजों का तो ये भी कहना है कि अगर वह कप्तान नहीं होते उनकी प्लेइंग इलेवन तक में जगह नहीं बनती. इरफान पठान का कहना है कि सूर्या को दो महीने बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटना ही होगा.