मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का इंतजार अब 25 जनवरी तक बढ़ गया है. पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मोहम्मद शमी का चयन हुआ. इसके बाद माना जा रहा था कि कोलकाता टी20 मुकाबले में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने मोहम्मद शमी की वापसी पर बयान दिया है.इरफान पठान का मानना है कि भारतीय चयनकर्ता कोई जोखिम उठाना नहीं चाहते. लिहाजा, मोहम्मद शमी की वापसी के लिए कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे.