Yashasvi Jaiswal Net Worth: युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के राइजिंग स्टार हैं. जायसवाल ने एक साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे हैं. जायसवाल ने बेहद कम समय में भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. उन्होंने टेस्ट और टी20 में साल 2023 में डेब्यू किया था. बाएं हाथ का यह ओपनर डेब्यू के बाद से कई रिकॉर्ड तोड़ चुका है. यशस्वी ने टीम इंडिया में आने से पहले आईपीएल में खूब धूम मचाई. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से यशस्वी की ब्रैंड वैल्यू में काफी तेजी आई है. उनकी नेट वर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है.