Yashasvi Jaiswal 5 Cricket records: यशस्वी जायसवाल के लिए क्रिकेटर बनना आसान नहीं रहा. क्रिकेट सीखने के प्रति जूनुन इस कदर उनके सिर पर सवार था कि उन्होंने कई रातें टेंट के अंदर गुजारी है. कभी कभी उस टेंट से बरसात का पानी भी टपकता था, फिर इस नौजवान ने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा. बाएं हाथ का यह खिलाड़ी आज भारतीय टीम का अहम सदस्य है. जायसवाल कई इंटरव्यू में यह बता चुके हैं कि उन्होंने मुंबई में आजाद मैदान पर टेंट में कई रातें बिताई हैं. उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं.