क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ियों ने नाम कमाए हैं. लेकिन इसके लिए ये खिलाड़ी कितनी मेहनत करते हैं, इसका अंदाजा शायद न हो. एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए खिलाड़ी दिन रात एक कर देते हैं. वह कड़ी मेहनत कर खुद को तपाते हैं. कई खाने पीने की चीजों से दूरी बनानी पड़ती है.खुद को फिट रखने और ग्राउंड पर अपना शत प्रतिशत देने के लिए उन्हें कई तरह की बाधाओं से गुजरना पड़ता है. वह रातों रात स्टार नहीं बन जाते. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बचपन बेहद गरीबी में बीता है. ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं हार्दिक पंड्या. जिन्होंने बहुत मेहनत के बाद टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई. और आज वह क्रिकेट जगत में ऑलराउंडर के तौर पर बड़ा नाम हैं.