कम से कम 2 साल और बल्लेबाजों का दम निकालेगा, शास्त्री ने किसके लिए दिया बयान
1 year ago
8
ARTICLE AD
शास्त्री ने कहा, ‘‘इतनी बड़ी उपलब्धियां. कोई मजाक नहीं है इतनी सारी उपलब्धियां हासिल करना. आपको शुभकामनायें. मेरा मानना है कि आपमें अभी काफी क्रिकेट बचा है. स्पिनर उम्र बढ़ने के साथ परिपक्वत होते हैं. आप पर फक्र है. बहुत बढ़िया, लुत्फ लेते रहिये और कम से कम दो और वर्षों तक बल्लेबाजों को परेशान करते रहिये. ’’