एशिया कप के लिए जबसे शुभमन गिल टीम के उपकप्तान बनाए गए है तबसे हर कोई यहीं मानकर चल रहा है कि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की है पर पूर्व विकेटकीपर और कॉमेंट्रेटर दीपदास गुप्ता का मानना है कि ये कहीं भी नहीं लिखा कि जो टीम का उप कप्तान है उसकी जगह प्लेइंग इलेवन में कंफर्म है. अंतिम ग्याहर में वो ही खिलाड़ी आने चाहिए जो मैच जिताने का मद्दा रखते हो.