कांबली की रोंगटे खड़े कर देने वाले इंग्लैंड के किस्से,1 रात में 700 पाउंड खर्च

6 months ago 8
ARTICLE AD
बियॉन्ड बाउंड्रीज नाम की किताब लिखने वाले सोली ने कांबली पर एक अध्याय समर्पित किया है जो क्रिकेट की कहानियों का खजाना है, जो कांबली की शानदार बल्लेबाजी और मैदान के बाहर उनके उतार-चढ़ाव भरे जीवन को पन्नों से बाहर निकाल देता है. कांबली यॉर्कशायर की लोककथाओं का हिस्सा हैं, वे एक रहस्यमयी किरदार हैं, जिनकी जीवन कहानी अविश्वास और अफसोस दोनों को जन्म देती है. सभी रंगीन किरदारों की तरह, यह किस्से ही हैं जो मिथक के मकान में ईंटों की तरह काम करते हैं. इंग्लैंड में करीब 400 उपमहाद्वीपीय खिलाड़ियों की मेजबानी और उन्हें लाने वाले सोली एडम के पास ऐसे कई किस्से हैं.
Read Entire Article