टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट अनुसार जब भारतीय टीम ट्रेनिंग करने मैदान में आई, उसके कुछ देर बाद ही कोहली के नाम से एक खाने का पैकेट डिलीवर हुआ था. BCCI ने चाहे पर्सनल शेफ समेत अन्य चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि कोहली ने टीम मैनेजर के सामने अपनी मांग रखी जिसे पूरा भी किया गया. कोहली के लिए पास ही मौजूद एक लोकप्रिय फूड प्लेस से खाना मंगाया गया था.