Kuldeep Yadav Scripts History: चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के लिए यह एशिया कप शानदार गुजर रहा है. बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कुलदीप एशिया कप टी20 के किसी एक सिंगल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के भुवनेश्वर कुमार सहित एशिया के दो और गेंदबाजों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.