Fइंडिया A के बल्ऑलेबाजों का दूसरे मैच में भी स्ट्रगल जारी रहा . आस्ट्रेलिया A के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन लंच तक इंडिया ए ने 26 ओवर में 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। ईश्वरन और साई सुदर्शन बगैर खाता खोले। लोकेश राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ 4-4 र बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडिक्कल ने 26 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रव जुरेल ही एक तरफ से संघर्ष करते नजर आए. जुरेल ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. पूरी टीम सिर्फ 161 रन ही जोड़ पाई.