icc fined team india capt kl rahul भारत पर 3 दिसंबर को रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. एमिरेट्स ICC एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरीज़ के रिची रिचर्डसन ने यह प्रतिबंध तब लगाया, जब केएल राहुल की टीम को समय भत्तों को ध्यान में रखने के बाद भी लक्ष्य से दो ओवर कम पाया गया.