वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल का है, जिन्हें अपने अनोखे बैटिंग स्टांस के लिए जाना जाता था. भारतीय मूल के चंद्रपॉल खुद स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें 2016 में संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया था. यानि एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी प्रतिभा किसी को पसंद नहीं आई तो उसके लिए ऐसी परिस्थिति बना दी गई ताकि वो खेल को ही अलविदा कह दे. अब डर ये है कि कहीं अय्यर भी कुछ ऐसा ही कदम ना उठा ले.