साफ और सच्ची बात करने वाले अश्विन उन स्पिन गेंदबाजों में से रहे जिन्होंने नई गेंद के साथ पावर प्ले में गेंदबाजी की और सफलता हासिल की. अश्विन जिस तरह से बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाते थे उससे एक बात तो साफ झलकती थी कि वो अपनी पढ़ाई का इस्तेमाल अपनी गेंदबाजी में भी करते थे. व्हाइट बॉल और रेड बॉल के साथ जितनें एक्सपेरीमेंट अश्विन ने किया वो कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया.