टी20 फॉर्मेट को ऊर्जावान युवाओं का क्रिकेट माना जाता है लेकिन डेविड वॉर्नर,आंद्रे रसेल और शाकिब अल हसन जैसे उम्रदराज क्रिकेटर इस धारणा को गलत साबित कर रहे हैं.टी20 वर्ल्डकप में इन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और सुपर 8 राउंड में भी इसे बरकरार रखने को बेताब हैं. न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने भी पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपने चारों ओवर मेडन रखकर तीन विकेट लेते हुए बड़ा कमाल किया.कीवी टीम अंतिम 8 में स्थान नहीं बना सकी है.