भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच होता है तो आमतौर पर पिच और स्पिन गेंदबाजों की बात होती है पर अहमदाबाद में एक खिलाड़ी अचानक चर्चा में आ गया. ये खिलाड़ी है नितिश कुमार रेड्डी. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाकेदार डेब्यू करने वाले नितिश रेड्डी इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे और अब अहमदाबाद में उनकी वापसी हुई. 10 साल के बाद कोई पेस बॉलिंग ऑलराउंडर टीम में खेला . 2015 में स्टुअर्ट बिन्नी बैंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेले थे.