सेंट्रल ज़ोन की ओर से खेलते हुए, नॉर्थ ईस्ट ज़ोन के खिलाफ़, मालेवार ने 198 रनों की बड़ी पारी खेली. हलांकि ये शतकक्योंकि यह शतक एक कमज़ोर टीम के खिलाफ आया पर उनके अंदर रन बनाने की भूख कमाल की है. अभी उन्हें दावेदार मानना भी जल्दबाजी होगी, लेकिन दलीप ट्रॉफी और उसके बाद रणजी ट्रॉफी में दानिश मालेवार पर नज़र रखना निश्चित रूप से ज़रूरी है.