Who Is Deeya Yadav: दीया यादव ने इतिहास रच दिया है. 16 साल की उम्र में दिया वुमेन प्रीमियर लीग में खेलेंगी. हरियाणा की रहने वाली दीया को दिल्ली कैपिटल्स ने डब्ल्यूपीएल ऑक्शन 2026 में अपने साथ जोड़ा है. वैभव सूर्यवंशी की तरह दीया भी आईपीएल की बजाय डब्ल्यूपीएल में धमाल मचा सकती हैं. वह विस्फोटक ओपनर हैं. उनकी तुलना सूर्यवंशी से हो रही है. दीया डब्ल्यूपीएल में डेब्यू सीजन में वैभव की तरह कमाल कर सकती हैं.