लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में हर्ष दुबे की जगह इस बाएँ हाथ के स्पिनर ने अपनी काबिलियत का परिचय दिया. भारत ए के अन्य गेंदबाजों के लिए निराशाजनक दिन में,सुथार ने कमाल दिखाया. टॉस जीतकर ध्रुव जुरेल ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. श्रेयस अय्यर, तनुश कोटियन, खलील अहमद और अभिमन्यु ईश्वरन की जगह मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी और आयुष बदोनी को टीम में शामिल किया गया. श्रेयस अय्यर मैच शुरु होने से एक दिन पहले टीम का साथ छोड़कर मुंबई रवाना गए थे इसीलिए इस मैच कप्तानी करने की जिम्मेदारी विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मिली.