वैभव सूर्यवंशी के साथी विहान मल्होत्रा ने भी चौथे यूथ वनडे में शानदार शतक जड़ा. विहान ने वैभव के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की. बाएं हाथ के 18 साल के विहान ने अपनी शतकीय पारी में 15 चौके और 3 छक्के जड़े. विहान भी वैभव की तरह पहली बार इंग्लैंड के दौरे पर गए हैं. वैभव और विहान के शतक के दम पर भारत ने इंग्लैंड के सामने बड़ा स्कोर खड़ा किया.