Mangesh Yadav RCB IPL 2026 Contract: मंगेश यादव मंध्यप्रदेश के उभरते हुए ऑलराउंडर हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2026 ऑक्शन में आरसीबी ने 5 करोड़ 20 लाख देकर अपने साथ जोड़ा. मंगेश को उनकी बेस प्राइस से 1,633 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा. मंगेश का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. मंगेश यादव भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिनपर आरसीबी ने भरोसा जताया है.